सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (नि.सं.)। राज्य प्रशासन के निर्देश के बाद आंध्र प्रदेश सेना के जवान को ढूंढने में सिलीगुड़ी पुलिस की अब पसीने छूटने लगे है। सिलीगुड़ी शहर से लेकर महकमा इलाके में पुलिस जवान की तलाश जारी है।
कालिम्पोंग में काम पर नियुक्त होने आए सेना के जवान का चार दिन बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। इधर, न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस भी उक्त जवान की तलाश में जुट गई है। इसके अलावा सिलीगुड़ी पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी (एसओजी) को भी जवान की तलाश में लगा दिया गया है।
इस विषय में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि लापता सेना के जवान की तलाश जारी है।
दरअसल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले उक्त जवान पहले कोलकाता में कार्यरत थे। कुछ दिन पहले उनका तबादला कालिम्पोंग कर दिया गया था। वह 10 तारीख को ट्रेन से एनजेपी आ रहे थे। उन्होंने अपनी पत्नी से 10 जनवरी को आखिरी बात की थी। उन्होंने कहा कि वह एनजेपी स्टेशन पर है। इसके बाद से घर वाले उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे है। बताया गया है कि यह जवान तमिलनाडु के के एक नेता का परिचित है। मामले की सूचना राज्य प्रशासन को दी गई। इसके बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को घटना की जांच का आदेश दिया गया है। इसके बाद एनजेपी थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवान का मोबाइल का आखिरी लोकेशन फांसीदेवा पाया गया है।
इधर, उसी दिन सुबह 6 बजे जीआरपी ने फांसीदेवा के निजबाड़ी इलाके में एक ट्रेन की चपेट में आकर मरे एक एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। पुलिस ने शव बरामदगी स्थल से 200 मीटर दूर लापता सेना जवान का बैग और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह शव उक्त सेना के जवान का है या नहीं। वहीं, शव की हालत खराब होने के कारण परिजन उसकी पहचान नहीं कर सके है। इस बीच, नवान्न के दबाव के कारण जवान को ढूंढने में लगे सिलीगुड़ी पुलिस की पसीना छूटने लगे है।