सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस को ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान के तहत एक के बाद एक सफलता मिल रही है। इसी क्रम में बीती रात प्रधान नगर थाने की सहयोगिता से कालिंगपोंग थाने की पुलिस ने चंपासारी बाजार में अभियान चलाकर नशीले टेबलेट, प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विकास विश्वकर्मा है।
कालिंगपोंग पुलिस आरोपी विकास विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर कालिंगपोंग ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार गत 17 दिसंबर को कालिंगपोंग थाना की पुलिस ने दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया था। जब दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि सिलीगुड़ी से मादक पदार्थ लाकर कालिंगपोंग में बेच रहा है।
जिसके बाद प्रधान नगर थाने की सहयोगिता से कालिंगपोंग थाने की पुलिस ने चंपासारी बाजार में खरीदार बनाकर पहुंची और मादक सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक हजार नशीले टेबलेट, प्रतिबंधित कफ सिरप, एक स्कूटी जब्त की है। इसके बाद आरोपी विकास विश्वकर्मा को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कालिंगपोंग ले गई।