कलिम्पोंग,21 मार्च (नि.सं.)। उत्तर बंगाल के पहाड़ों पर साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। वहीं, मार्च के अंत में संदाकफू में बर्फबारी की खबर के कारण कई पर्यटक फिलहाल पहाड़ में बर्फबारी का आनंद लेने जा रहे हैं। इस बीच, कालिम्पोंग जिला प्रशासन ने बोल्डर गिरने के कारण सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग जाने के लिए रूट डायवर्जन का आदेश दिया है।
इस संबंध में कालिम्पोंग के जिलाशासक ने जानकारी दी है कि 10 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के लिकुवीर इलाके में लगातार बोल्डर गिरने के कारण यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन जारी किया जा रहा है। ऐसे में सिलीगुड़ी और कलिम्पोंग के बीच वाहन लावा-गरुबथान रोड से यातायात करेंगे। वहीं, वाहन समथर के रास्ते 27 माइल और कलिम्पोंग के बीच आवाजागी करेंगे।