सिलीगुड़ी,20 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के दक्षिण भारतनगर स्पॉटिंग क्लब ने खंभ पूजन के साथ श्यामा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है। अपने 63वें वर्ष में दक्षिण भारतनगर स्पॉटिंग क्लब का विशेष आकर्षण 17 फुट की बोल्ला काली मां की मूर्ति है।
बोल्ला मां की मूर्ति सिलीगुड़ी के कुम्हारटोली के कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है।इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष राजू पाल ने कहा कि यह साल हमारा 63वां साल है। खास आकर्षण 17 फीट की बोल्ला काली है। बहुत से लोग अपनी मां की दर्शन के लिए जाना चाहते हैं लेकिन काम के घंटों या उम्र के कारण नहीं जा पाते। यह पहल उन्हीं की बातों को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान विभिन्न सेवा कार्य किये जायेंगे।