सिलीगुड़ी,25 अक्टूबर(नि.सं.)। काली पूजा और छठ पूजा को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच स्थित रामकिंकर हॉल में एक बैठक की है।शहर के विभिन्न क्लबों के साथ उक्त बैठक की गई।
इस दौरान सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, डीसीपी ट्रैफिक विश्वचंद ठाकुर, दमकल, सिंचाई विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। क्लबों को काली पूजा व छठ पूजा के नियमों की जानकारी दी गयी।इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि आज सभी नियमों के बारे में आज क्लबों को सूचित कर दिया गया है।
इस साल शहर में बड़ी-बड़ी मूर्तियां बनायी जा रही हैं। यदि उन सभी मूर्तियों विसर्जन के दौरान दमकल विभाग चली गई तो शहर में कोई बड़ी दुर्घटना होने पर दमकल कर्मियों को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए उन सभी पूजा कमिटियों विसर्जन के दौरान दमकल कर्मी नहीं दिये जायेंगे।