सिलीगुड़ी, 13 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम काली पूजा और छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए तत्पर है। आज शाम मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी के दीनबंधु मंच के रामकिंकर हॉल में सिलीगुड़ी के काली पूजा और छठ पूजा के आयोजकों के साथ एक बैठक की। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमाशासक प्रियंका सिंह,नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, नगर निगम के मेयर परिषद व पार्षद सहित पुलिस अधिकारी व दमकल विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। छठ पूजा और काली पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से कैसे संपन्न कराया जाये, इस पर चर्चा की है।
मेयर गौतम देव ने कहा कि यह बैठक छठ पूजा और काली पूजा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आयोजित किया गया है। इसके अलावा एसजीडीए और नगर निगम की ओर से छठ पूजा के लिए छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। अस्थायी बाथरूम भी बनाये जा रहे है। इतना हीं नहीं छठ घाटों को खूबसूरती से सजाया भी जायेगा।