सिलीगुड़ी, 10 अक्टूबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में ‘से नो टू ड्रग्स’ अभियान चलाकर शहर को नशामुक्त करने के लिये मेट्रोपॉलिटन पुलिस जमकर पसीना बहा रही है। वहीं, शहर के मादक पदार्थ कारोबारीयों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। लेकिन यह मादक पदार्थ मालदा जिले के कालियाचक से सिलीगुड़ी पहुंच रहा है। शहर में मादक पदार्थ की कमी को कालियाचक का नेटवर्क पूरा कर रहा है।
आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि कालियाचक मादक पदार्थ का हब है। कालियाचक के नेटवर्क के माध्यम से सिलीगुड़ी में यह काला कारोबार चलाया जा रहा है। बीते कल भी माटीगाड़ा के आलसिया बाजार इलाके स्थित एक घर में ब्राउन शुगर की डिलींग चल रही थी। जिसकी खबर मिलते ही एसओजी और माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर इसका पर्दाफाश कर दिया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 1 किलो 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। बताता गया है कि इस मामले में और कोन-कोन लिप्त है पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।