कालियागंज, 7 मार्च (नि.सं.)। तस्करी से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियांगज पुलिस ने चार तक्षकों के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राजेश मिर्धा,शुशित कुमार मंडल, तापस सरकार, सुजल सरकार, शिरेन सरकार, जतिंद्र नाथ कर्मकार और तनय कबीराज हैं।
ये सभी दक्षिण दिनाजपुर के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं।बताया गया है कि शनिवार रात को पुलिस ने कलियागंज के फतेपुर इलाके से तक्षकों के साथ 7 तस्करों को गिरफ्तार किया।इसके बाद पुलिस ने बरामद तक्षकों को वन विभाग को सौंप दिया।आज अरोपियों को रायगंज जिला अदालत में पेश किया गया है।