कालियागंज, 1 जनवरी (नि.सं.)।उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज में तृणमूल कांग्रेस का 23वां स्थापना दिवस मनाया गया।कलियागंज के तरंगपुर में तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने रात 12 बजे पार्टी का झंडा फहरा कर और शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर तृणमूल का 23 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कालियागंज के विधायक तपन देवसिंह, जिला परिषद को-मेंटर असीम घोष, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष निताई वैश्य, सह अध्यक्ष राजू घोष, बप्पा सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।