बागडोगरा, 29 मई (नि.सं.)। कालियागंज में एक नाबालिगा के साथ दुष्कर्म, हत्या और पुलिस फायरिंग में मृत मृत्युंजय बर्मन की घटना की जांच करने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का एक प्रतिनिधि टीम आज दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डे में पहुंचे है।
आज तीन सदस्यों का प्रतिनिधि टीम बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतर कर सड़क मार्ग से कलियागंज के लिए रवाना हुआ। तीन सदस्यीय प्रतिनिधि टीम में कलबीर सिंह, रतन सरकार और अरुण त्यागी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह टीम कालियागंज में हुई घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।