सिलीगुड़ी,24 अप्रैल (नि.सं.)। कालियागंज कांड को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार ने एक बार फिर राज्य पर निशाना साधा है। आज वह बागडोगरा हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
आज दिल्ली रवाना होने से पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में जो घटना हुई है, जिस तरह से एक नाबालिगा के साथ दुर्ष्कम कर उसकी हत्या की गई है। मुझे आश्चर्य है कि हम दिल्ली से यहां आए लेकिन राज्य प्रशासन का कोई उच्च अधिकारी अभी तक नहीं आये है।
आईजीपी, एसपी, डीएम को उपस्थित होने के लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं आए। यहां तक कि मामले के आईओ अधिकारी भी नहीं आए। योजना बनाकर नाबालिगा के साथ दुष्कर्म किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिए वह कालियागंज के आईसी व उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड करने के लिये आयोग से आवेदन करेंगे।
