फांसीदेवा,8 जून (नि.सं.)। आदिवासियों के इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने और सीआरआई की रिपोर्ट में बदलाव कर गैर-आदिवासियों को एसटी तालिका में शामिल के प्रतिवाद में यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन ने 12 घंटे के बंगाल बंद करने का आह्वान किया है। उसी के मद्देनजर यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन ने पूरे प्रदेश के साथ-साथ फांसीदेवा में पथावरोध किया हैै।
सड़क जाम के कारण 31डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या देखी गई। संगठन के सदस्यों ने हाथों में भाला,चाकू और धनुष लेकर सड़क जाम किया। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस मौके पर पहुंची। 2 घंटे के तक सड़क जाम करने के बाद पुलिस व बीडीओ के आश्वासन पर जाम हटाया गया। संगठन की ओर से बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। बीडीओ ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट महकमा शासक को दी जाएगी।