सिलीगुड़ी, 11 जनवरी (नि.सं.)। साल 2008 के बाद से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े वाहनों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। जिसे लेकर मंगलवार यानी आगामी कल से बागडोगरा एयरपोर्ट टैक्सी एसोसिएशन ने बागडोगरा में अनिश्चितकालीन टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया गया है।
आरोप है कि प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक किराया नहीं बढोत्तरी नहीं की गया है। उन्होंने कहा कि हड़ताल के दौरान बागडोगरा हवाई अड्डे से कोई टैक्सी पर्यटकों की सवारी नहीं करेगी। फिलहाल, विभिन्न यूनियनों ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। 2008 के बाद से पेट्रोल, डीजल समेत वाहनों के पुर्जों की कीमते बढ़ी है। लेकिन टैक्सी का किराया नहीं बढ़ा है।
जिसके चलते वाहन चालकों को अपने परिवार चलाने के लिए परेशानी हो रही है। कई बार उन्होंने किराए में वृद्धि की मांग करने के बावजूद मांग पूरी नहीं होने के कारण मंगलवार से टैक्सी हड़ताल का आह्वान किया गया। वहीं, मंत्री गौतम देव ने टैक्सी चालकों की मांगों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी है। इस संबंध को लेकर वह कुछ दिनों में चालकों के साथ चर्चा करेंगे।