सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। दामाद पुलिस है तो सास और साला ने दंबगई दिखाते हुए बीच सड़क पर घर में काम करने वाली महिला को बेरहमी से पिटाई कर दी। सोचा पुलिस क्या करेगी। लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि कानून सभी के लिए बराबर है। दरअसल, सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के लोअर भानूनगर इलाके में एक पुलिस ऑफिसर के सास और साले पर घर में काम करने वाली बाई को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा था। जिसकी प्राथमिक पीड़ित महिला द्वारा भक्तिनगर थाने में दर्ज कराई गई थी।
शिकायत दर्ज होने के 12 घंटे बाद भी आरोपी की जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार की तरफ से बुधवार को भक्तिनगर थाना के सामने हंगामा किया गया। जिससे भक्तिनगर थाना के ऊपर दबाव बढ़ गया। इसके बाद भक्तिनगर थाना की पुलिस ने साला बारी सरकार (बापी) को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।