फूलबाड़ी,17अप्रैल (नि.सं.)। काम पर जाने के लिए घर से निकला फूलबाड़ी का एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। चार दिन बाद भी उसका पता न चलने से पूरा परिवार चिंतित है। लापता युवक का नाम मोहम्मद शाहिद है। वह फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला इलाके में है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शाहिद पिछले रविवार को सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा इलाके में काम के लिए अपने घर से निकले थे। तब से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। विभिन्न स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है।
परिवार की ओर से कल एनजेपी थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।अगर किसी ने भी इस लड़के को कहीं देखा है तो कृपया तुरंत परिवार से 70310-09738 पर संपर्क करें।