गाजोलडोबा,16 अप्रैल (नि.सं.)। गाजोलडोबा के टाकीमारी तट के किसानों को सब्जी की खेती में नुकसान का डर सता रहा है। इस वर्ष झींगा, मिर्च और ककड़ी सहित विभिन्न सब्जियों की पैदावार अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही। जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ।
इसके अलावा बाजारों में सब्जियों की कम कीमत के कारण उन्हें और अधिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।किसानों ने कहा कि अनियमित मौसम, समय पर बारिश न होने, अत्यधिक तापमान और कीटों के प्रकोप के कारण सब्जियों की पैदावार में कमी आई है।कई लोगों ने खेती के लिए ऋण लिया है, लेकिन मौजूदा समय के कारण उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं।