सिलीगुड़ी, 9 फरवरी (नि.सं.)। कम से घर लौटते समय दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना सालुगाड़ा इलाके में घटी है। मृतक का नाम पुलक पाल (51) है। वह सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत आश्रमपाड़ा इलाके का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलक पाल भक्ति नगर थाना अंतर्गत इलाके में एक मार्बल कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करता था। प्रतिदिन की तरह वह शनिवार शाम को काम खत्म कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि काम से घर लौटते समय सालुगाड़ा इलाके में पुलक पाल की बाइक अनियंत्रति होकर सड़क पर गिर गयी।
इसी दौरान ट्रक का पिछला चक्का पुलक पाल के सर के ऊपर से गुजर गया। जिससे घटनास्थल पर ही पुलक पाल की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही भक्ति नगर थाना और ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा।घटना की खबर मिलते ही परिजन सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में पहुंचे। पुलक पाल की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। भक्ति नगर थाने की पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है।