सिलीगुड़ी,23फरवरी(नि.सं.)। कामता कल्चरल सोसाइटी ने विश्व महावीर चिला राय की 515वीं जयंती के अवसर पर एक रंगारंग शोभायात्रा और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड से एक रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई।
पिछले 12 फरवरी को विश्व महावीर चिला राय की जयंती थी। उस दिन माध्यमिक परीक्षा होने के कारण जयंती छोटे स्तर पर मनाई गयी। इसके बाद आज विश्व महावीर चिला राय की जयंती भव्य तरीके से मनाई जा रही है।
शोभायात्रा के साथ-साथ सिलीगुड़ी के 41 नंबर वार्ड में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजवंशी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौतम देव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।