सिलीगुड़ी,13 मई (नि.सं.)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इस खुशी में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी ने आज सिलीगुड़ी में विजय जुलूस निकाला है।
बताया गया है कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से विजय जुलूस निकाला है। यह जुलूस शहर के मुख्य मार्ग की परिक्रमा की। जिसमें ढोल-बाजे के साथ कार्यकर्ता झूम उठे। जुलूस शुरू होने से पहले उन्होंने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और जमकर आबीर खेले। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के लिए कर्नाटक की जनता बधाई भी दी।
इस संबंध में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि कर्नाटक के बाद सभी राज्यों में कांग्रेस की जीत होगी। कई दिनों के बाद एक बड़े राज्य में कांग्रेस की जीत हुई है। इस लिये पार्टी कार्यकर्ता खुश हैं।