अलीपुरद्वार,30मार्च (नि.सं.)। ओडिशा के कटक में रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 AC कोच पटरी से उतर गए। इस ट्रेन दुर्घटना में अलीपुरद्वार के शुभंकर राय नामक एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस से अलीपुरद्वार के चार नंबर वार्ड के मध्यपाड़ा नेताजी रोड के निवासी शुभंकर राय (22) बेंगलुरु से घर लौट रहा था। वह अपनी मां चित्रा राय को इलाज के लिए बेंगलुरु गया था।
वह अपनी मां के साथ बेंगलुरु से लौट रहा था। तभी ओडिशा के कटक में ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी और अलीपुरद्वार नगरपालिका के चेयरमैन प्रसेनजीत कर उसके घर पहुंचे।