सिलीगुड़ी, 04 जून (नि.सं.)। सियालदह से अलीपुरद्वार जाने वाली कंचनकन्या ट्रेन में आज सुबह अलुआबाड़ी स्टेशन के आस पास ब्रेक शू में आग लग जाने से यात्रियों में दहशत मच गया। इसके बाद ट्रेन में यात्री इमरजेंसी रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी रेलवे अधिकारी को दिया।
जिसके बाद आनन – फानन ट्रेन को नक्सलबाड़ी अटल एरिया में खड़ी की गई। हालांकि उक्त इलाके में दमकल नहीं पहुंच पाने की वजह से ट्रेन को बागडोगरा रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। बताया जा रहा है कि यह आग ट्रेन के दो नंबर एसी बॉगी के ब्रेक शू में लगी थी।
वहीं, करीबन एक घंटे के बाद ट्रेन को बागडोगरा रेलवे स्टेशन से सिलीगुड़ी जंक्शन के लिए रवाना किया गया। जबकि इस घटना से किसी तरीके की कोई नुकसान की खबर नहीं है।