सिलीगुड़ी, 21 फरवरी(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य जोरों से चल रहा है। इस मौके पर मेयर गौतम देव ने स्टेडियम का दौरा कर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद दिलीप बर्मन समेत अन्य उपस्थित थे।बताया गया है कंचनजंगा स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में जिस स्थान पर एसएमकेपी कार्यालय हुआ करता था, उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर उसका पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
वहां 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पांच अतिथि कक्ष, तीन मल्टिपर्पस हॉल रूम का निर्माण कराया जा रहा है। इन हॉल रूमों को विभिन्न अवसरों पर आम लोगों को किराए पर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा। मेयर गौतम देव ने कहा कि इसी साल दिसंबर माह के अंदर काम पूरा कर लिया जायेगा।