केंद्रीय पर्यटन मंत्री की एनबीएमसीएच के संबंध में टिप्पणी के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में किया गया धरना प्रदर्शन

सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)।दार्जिलिंग जिला राज्य सरकारी कर्मचारी फेडारेशन के स्वास्थ्य शाखा के कर्मियों ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।


आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार समेत अन्य तृणमूल नेता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने खोरीबाड़ी में 10 वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित आदिवासी नाबालिगा को देखने के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहुंचे थे। इस दौरान प्रहलाद सिंह पटेल ने मेडिकल कॉलेज की वर्तमान स्थिति पर नाराज़गी जाहिर की थी।

उन्होंने कहा था कि मेडिकल कालेज से अच्छी व्यवस्था पशु चिकित्सालय की है। दार्जिलिंग जिला राज्य सरकारी कर्मचारी फेडारेशन केे स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी इस अभद्र टिप्पणी का विरोध किया है। सभी सरकारी कर्मियों ने एक घंटे पेंडाउन और एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। रंजन सरकार ने कहा कि उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज उत्तर बंगाल का गौरव है। इस मेडिकल काॅलेज को लेकर जिस तरह प्रवासी सांसद व प्रवासी केंद्रीय मंत्री कोरोना परिस्थिति में भी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त न कर जिस प्रकार से अभद्र टिप्पणी किये है वह सही नहीं हैं।


उन्होंने मांग की कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जल्द से जल्द माफी मांगे। दूसरी ओर, सिलीगुड़ी सांगठनिक भाजपा के महासचिव आनंदमय बर्मन ने इस धरना प्रर्शन को नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की स्थिति भी बेहद ख़राब है। जिसे देखें के बाद ही केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी की है।

तृणमूल कांग्रेस समझ गयी है कि उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी है। इसलिए वे लोग नाटक कर रहे हैं। यह नाटक 2021 के विधानसभा चुनाव में काम नहीं करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *