सिलीगुड़ी, 10 अप्रैल (नि.सं.)। माथाभांगा में केंद्रीय वाहीनी द्वारा चलाये गये गोली से चार लोगों की मौत हुई है। चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्रीय वाहिनी को घेराव कर हथियार छीनने के दौरान आत्मरक्षा में गोली चलाई गयी है। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्षोभ प्रकट किया है। उन्होंने घटना की सीआईडी की जांच करने की बात कही।
आज शाम मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कूचबिहार में एक नए एसपी को मनोनित किया है। योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। कुछ लोगों ने तस्वीरें ली थी। मैंने सुना है कि उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया है। यह सब दिल्ली के निर्देश में किया जा रहा है।
केंद्रीय वाहिनी राजनीतिक निर्देश के तहत काम कर रहे हैं। इनकी योजना बनाकर क्लीनचिट दी जा रही है।मतदाताओं को मारने का मतलब लोकतंत्र की हत्या करना है।
दूसरी ओर, तृणमूल सुप्रीमो ने विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। मुख्यमंत्री कल माथाभांगा जाएंगी। मृतकों को श्रद्धांजलि देंगी और उनके परिवारों परिवारों से मिलेंगे। इसके बाद वहां से अलीपुरद्वार के लिये रवाना होगी। वहीं, रविवार को हर ब्लॉक में तृणमूल कांग्रेस इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरेगी।