मेखलीगंज,6 मई (नि.सं.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेखलीगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीनबीघा कॉरिडोर का जायजा लिया। गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन बीघा कॉरिडोर पहुंचे। उन्होंने वहां बीएसएफ के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक घंटे तक बैठक की। इस दौरान बीएसएफ के डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी के अधिकारी शामिल थे।
बैठक के बाद अमित शाह ने तीनबीघा कॉरिडोर का जायजा लिया। इसके बाद वहां से वे जिगाबाड़ी बीओपी जाकर बीएसएफ जवानों से मुलाकात भी की। इस मौके पर अमित शाह के साथ गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी भी थे। कूचबिहार का दौरा संपन्न कर अमित शाह ने दोपहर साढ़े 12 बजे बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हुए।