सिलीगुड़ी, 23 जून (नि.सं.)। सिक्किम से लौटते समय केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी पार्क का जायजा लिया। वहां मंत्री ने शीला और विवान के शावकों को गोद लिया। इस दौरान एक साल के बंगाल सफारी के रॉयल बंगाल टाइगर के शावक को 1 साल के लिए गोद लिया व उसे “अग्निवीर” नाम दिया। एक शावक को 2 लाख रुपये में गोद लिया गया है।
उन्होंने पहले एक साल के लिए शावक को गोद लिया था। मंत्री ने गोद लेने के लिए पार्क प्रबंधन को दो लाख रुपये का भुगतान किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि गोद लेने का उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। फिलहाल कई लोगों ने बंगाल सफारी पार्क के बाघ,पक्षी और हिरण सहित कई जंगली जानवरों को गोद लिया है।