खोरीबाड़ी,9 जनवरी (नि.सं.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राई ने भारत-नेपाल सीमा का जायजा लिया। मंत्री ने गुरुवार को खोरीबाड़ी के पानीटंकी के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा किया। बाद में उन्होंने एसएसबी जवानों से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों की जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने एसएसबी जवानों के साथ सीमा क्षेत्र का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि एसएसबी के जवान नेपाल और भूटान दो मित्र देशों की सीमा पर निगरानी करते है। एसएसबी सामाजिक कार्यों के साथ-साथ सीमा पर निगरानी रख रही है और आम जनता के साथ संपर्क बनाए हुए है। नेपाल के साथ भारत का बेटी-रोटी का रिश्ता है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले नेपाली, राजबंशी और आदिवासी समुदाय के कलाकारों को पुरस्कार देकर इलाके के कई संगठनों से भी बातचीत की।