केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिष्ट के समर्थन में कर्सियांग में किया जनसभा, कहा- इस बार गोरखाओं की मांग की गारंटी 

कर्सियांग, 23 अप्रैल (नि.सं.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में अब तीन दिन ही बच गए है। जिस वजह से भाजपा अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में अपना जोर लगा दिया है। आज कर्सियांग में भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पहुंचे।


इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए किरेन रिजिजू  ने कहा कि पांच वर्ष पहले जिस राजू बिष्ट को सांसद बनाकर सदन में भेजे थे। उसने सदन में गोरखाओं की समस्याओं के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के विकास की बात हमेशा उठाई है। इस बार भी जनता राजू बिष्ट को अपना समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजे। उसके बाद गोरखाओं की जो समस्या और मांग है। उसको पूरा करने की गारंटी वे देते है।वहीं, राजू बिष्ट ने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रो अनित थापा पर जमकर हमला किया। राजू बिष्ट ने कहा कि गोरखाओं के लाल खून के साथ ममता दीदी का काला खून नहीं मिलता है।

उनकी पार्टी कभी भी गोरखाओं के हितो के लिए नहीं सोच सकती है। भाजपा ही एक मात्रा गोरखाओं के सपने को पूरा करेंगी। वहीं, इसके अलावे बाद राजू बिष्ट ने जीटीए चीफ अनित थापा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षक नियुक्ति मामले की जांच सीबीआई करेगी। उन्होंने कहा कि वो हाईकोर्ट से अपील करेंगे कि जिसने गलत तरीके से नौकरी ली है। उन पर कार्रवाई से पहले जिन लोगों ने पैसे लेकर नौकरी दिया सबसे पहले कार्रवाई होनी चाहिए। राजू बिष्ट ने आगे कहा कि वो जन्म से मणिपुरी लेकिन कर्म से दार्जिलिंग के है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCEL