सिलीगुड़ी,4 फरवरी (नि.सं.)। केंद्र का बजट पूरी तरह से जनविरोधी है। यह बजट केवल कॉर्पोरेट सेक्टरों को लाभ देने के लिए है। इस बजट में गरीबों को कोई लाभ नहीं दिया गया है। ऐसे आरोप लगाते हुए ऑल ट्रेड यूनियन एंड फेडरेशन दार्जिलिंग जिला कमिटी केंद्र के इस बजट के विरोध में आज आंदोलन में शामिल हो गई है। बताया गया है कि आज संगठन की ओर से सिलीगुड़ी हाशमी चौक पर विरोध कार्यक्रम किया गया।
संगठन के सदस्यों ने केंद्रीय बजट का विरोध किया। संगठन की ओर से सीपीएम के जिला सचिव समन पाठक ने केंद्र के इस बजट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह अमृतकल बजट नहीं बल्कि विषकाल बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के इस बजट के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा।