सिलीगुड़ी,6 फरवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने कृषि कानूनों, मूल्य वृद्धि समेत केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न नीतियों के विरोध में सिलीगुड़ी में एक महारैली निकाली है।
इस महारैली में पार्टी के नेता और बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, शंकर मालाकार समेत अन्य नेता उपस्थित थे।उक्त रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल हुए।
यह रैली सिलीगुड़ी में एयरव्यू मोड़ से शुरू हुई और हिलकार्ट रोड होते हुए बाघाजतिन पार्क में आकर संपन्न हुई। बाघाजतिन पार्क में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की एक जनसभा आयोजित की गयी है।जहां अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य नेताओें ने वक्तव्य दिए।