सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने आज सिलीगुड़ी में “संविधान बचाओ” दिवस पालित किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देश खतरे में है, लोकतंत्र के चारों स्तंभ खतरे में है। इसके लिए केंद्र ही नहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी भी जिम्मेदार है।
जिला कांग्रेस ने बुधवार को सिलीगुड़ी के हाश्मी स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने एक मंच बनाकर संविधान बचाओ दिवस मनाया गया। इस दिन संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार की उपस्थिति में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शंकर मालाकार ने कहा कि लोकतंत्र के चारों स्तंभ खतरे में है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों जिम्मेदार है।