कानूनी लड़ाई जीतकर सिलीगुड़ी की अनामिका राय हरिहर उच्च विद्यालय में शिक्षिका के रूप में हुई नियुक्त

राजगंज,21 सितंबर (नि.सं.)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिलीगुड़ी की अनामिका राय हरिहर उच्च विद्यालय में शिक्षिका के रूप में नियुक्त हुई है। आज उन्होंने राजगंज ब्लॉक के हरिहर उच्च विद्यालय में राजनीति विज्ञान के शिक्षिक के पद पर योगदान दिया।


गौरतलब है कि तत्कालीन मंत्री-बेटी अंकिता की जगह बबीता एवं बबीता के बाद अनामिका को नौकरी मिली है। नंबर हेरफेर के कारण तत्कालीन मंत्री परेश अधिकारी की बेटी अंकिता की नौकरी चली गयी। परेश अधिकारी की बेटी की जगह बबीता सरकार को नौकरी मिली, लेकिन गलत जानकारी देने के कारण बबीता को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अनामिका राय ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि बबीता की नियुक्ति में प्रक्रियात्मक त्रुटियां थीं। अनामिका राय ने दावा किया कि उन्हें बबीता से 2 अंक ज्यादा मिले हैं। इस लिए बबिता नहीं बल्कि वह नौकरी पाने के योग्य है। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने बबीता की नौकरी रद्द कर अनामिका को नौकरी पर नियुक्त करने का आदेश दिया।

अनामिका राय ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। मुझे कल ज्वाइनिंग लेटर मिला है। आज मैं हरिहर उच्च विद्यालय में आकर राजनीति विज्ञान के शिक्षिक के रूप में योगदान की हूं। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार एक शिक्षिक के रूप में स्कूल में योगदान कर बहुत अच्छा लग रहा है। न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। माननीय न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय को हृदय से धन्यवाद व्यक्त करती हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *