सिलीगुड़ी, 6 अप्रैल(नि.सं.)। कई मांगों के समर्थन में एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमिटी ने जिला विद्यालय परिदर्शक कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। आज सिलीगुड़ी चिल्ड्रन पार्क से एसएफआई दार्जिलिंग जिला कमिटी के सदस्य एक रैली के माध्यम से जिला विद्यालय परिदर्शक कार्यालय के सामने पहुंचे और कार्यालय को घेराव कर प्रदर्शन किया।
इस संबंध में एसएफआई की दार्जिलिंग जिला कमेटी के सचिव अंकित दे ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गई है।कोविड की स्थिति के बाद से स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है।रूपये की कमी के कारण कई गरीब छात्रों को पढ़ने का अवसर नहीं मिल रहा है।
लेकिन विकल्प के रूप में हम ग्रामीण क्षेत्रों और आदिवासियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की है। हम पूरे राज्य में ‘स्कूल छूटदेर सकूले फेराओ’ और किसी भी हाल में सरकारी स्कूल बंद नहीं किया जाना चाहिए। इस मांग को लेकर हम संग्राम कर रहे है।