बागडोगरा, 19 जून (नि.सं.)। बागडोगरा हवाई अड्डे पर यात्री सेवाएं बढ़ाने सहित कई मांगों में समर्थन में बागडोगरा अंचल कांग्रेस कमिटी ने विरोध प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बागडोगरा के हवाईअड्डा निदेशक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने 6 सूत्री मांगों के समर्थन में हवाईअड्डा निदेशक एक ज्ञापन भी सौंपा है।
इस संबंध में नक्सलबाड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमिताभ सरकार ने कहा कि हवाईअड्डे पर सुरक्षा गेटों की संख्या जाए, एयरपोर्ट परिसर के विभिन्न काउंटरों पर खाने-पीने की चीजों के दाम कम किए जाए, यात्रियों को वाहन से उतरने के लिए जो 5 मिनट का समय दिया जाता है उसे बढ़ाकर 15 मिनट किया जाए। इसके अलावा हवाईअड्डे पर अस्थासी कर्मचारी नियुक्ति में दलाल चक्र सक्रिय है।
उन्होंने मांग की कि इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में और बृहद आंदोलन किया जाएगा।