खोरीबाड़ी, 30 अगस्त (नि.सं.)। प्रकृति को बचाए रखने के उद्देश्य से खोरीबाड़ी प्रखंड करम पूजा कमिटी की ओर से फूलबाड़ी खाललाइन मैदान में करम पूजा का आयोजन किया गया। बीती रात रीति रिवाज के साथ पुजा अर्चना पश्चात आज विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष राधा मुंडा, सचिव पीटर उरांव, एडवाइजर हान्द्रु उरांव, सुंदर लाल इक्का, सहदेव टोप्पो, तर्सूस इक्का, समन इगासीया, गणेश उरांव, बबलू मिंज सहित अन्य श्रद्धालुओ उपस्थित थे।
राधा मुंडा ने बताया सदियों से प्रकृति को बचाए रखने को लेकर करम पूजा का आयोजन होता आया है। हर साल की तरह इस साल भी करम पूजा का आयोजन किया गया है। पेड़- पौधा, पत्थर, हवा, पानी, का पूजा करते हैं।
परिवार, जनकल्याण व खेत खलियानों के लिए करम देवता पूजा अर्चना किया जाता है। खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत फूलबाड़ी खाललाइन मैदान में करम देवता का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। पूजा पूजा करने के बाद आज विसर्जन कर दिया गया ।