कालचीनी, 7 सितंबर (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक के विभिन्न चाय बागान इलाकों में मंगलवार रात को करम डाली की पूजा धूमधाम से की गई। उपवास रखनेवाली महिलाओं और युवतियों ने आज सुबह पारन कर पूरे विधि-विधान से करम डाली का विसर्जन किया। हर साल की तरह इस साल भी कालचीनी के डीमा नदी में आज करम डाली विसर्जन का आयोजन किया गया। इस दौरान डीमा नदी में लोगों की काफी भीड़ देखी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ सभी को धामसा मादल की ताल पर आदिवासी नृत्य करते देखा गया। वहीं, कालचीनी ब्लॉक के मधु चाय बागान में भी आज करम डाली विसर्जन का आयोजन किया गया।
मंगलवार रात को मधु चाय बागान में करम डाली की पूजा की गयी। इसके बाद आज सुबह करम डाली विसर्जन किया गया। मधु चाय बागान में एक नदी में करम विसर्जन के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आदिवासी समुदाय के लोग धमसा मादल की ताल में नृत्य करते नजर आये।