अलीपुरद्वार,7 जून (नि.सं.)। मुख्यमंत्री की कर्मीसभा में आई एक छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड ने तुरंत छात्रा को मंच पर ले आए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद छात्रा के इलाज की व्यवस्था की। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार के परेड ग्राउंड पर एक कर्मीसभा को संबोधित किया। जिसमें शामिल होने मुस्कन परवीन नामक एक छात्रा बीरपाड़ा से अपनी मां आरपीना बेगम के साथ पहुंची थी।
इस दौरान छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसे देखते ही मुख्यमंत्री ने तुरंत छात्र के इलाज की व्यवस्था की। मंच पर मौजूद जलपाईगुड़ी के विधायक तथा चिकित्सक डॉ. पीके बर्मा ने छात्रा के स्वास्थ्य की जांच की।
इधर,बेटी के लिए मुख्यमंत्री की पहल देख छात्रा की मां आरपीना बीबी काफी खुश है। उन्होंने कहा कि हम बीरपाड़ा से मुख्यमंत्री की कर्मीसभा में शामिल होने आए हैं। लेकिन बेटी के बीमार पड़ जाने के बाद मुख्यमंत्री जिस तरह से आगे आयी और इलाज की व्यवस्था की। यह काफ़ी सराहनीय है।