सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। माटीगाड़ा के बालासल के निवासी नरहरी राय को करोड़ रूपये की लाॅटरी फसने के बाद सुरक्षा के लिहाज से लाॅटरी टिकट को थाने में ही रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार गुरूवार सुबह नरहरी राय ने माटीगाड़ा खपरैल मोड़ से 30 रूपये में लाॅटरी खरीदा था। जिसके बाद अचानक उन्हेें खबर मिली की वह करोड़पति बन गये हैै। इस खबर से वह खुश तो थे, लेकिन उनके मन में डर भी पैदा हो गया।
टिकेट की सुरक्षा के मद्देनजर परिवार वालों के साथ बातचीत कर उन्होंने फैसला लिया कि वे इसकी जानकारी पुलिस को देंगे और वे माटीगाड़ा थाना पहुंचे। जिसके बाद पुलिस अधिकारियोें ने टिकट रखने की पूरी व्यवस्था की। नरहरी राय पेशे से मिस्त्री है। घर पर पत्नी, एक बेटी और बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है।