राजगंज, 24 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के पूर्व हरिचरणभिटा गांव के लोग गांव के बीच से बहने वाली करतोआ नदी के कटाव के डर से दिन गुजार रहे हैं। अगर नदी पर बांध नहीं बनाया गया तो गांव का नामोनिशान मिट जायेगा। इसलिए निवासियों ने जल्द से जल्द बांध बनाने की मांग की।\
राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अतंर्गत पूर्व हरिचरणभिटा में करीब 30 परिवार कई वर्षों से रह रहे हैं। गांव के एक तरफ करतोआ नदी और दूसरी तरफ हरिया नदी बहती है। हर साल बारिश के मौसम में नदी बांध टूट जाता है। इससे गांव के लोग दहशत में रहते हैं। निवासियों ने बताया कि नदी के कटाव से कई लोगों की जमीन नदी के गर्भ में समा गयी है। खासकर बारिश के मौसम में पानी के प्रभाव से घर भी नदी में बह सकता हैं और इस डर से वे रात में ठीक से सो भी नहीं पाते है।
इसलिए उन्होंने तुरंत बांध की मांग की। वहीं, स्थानीय निवासी और इस बार जीते पंचायत समिति के सदस्य धनंजय मल्लिक ने कहा कि ग्राम पंचायत के विदायी बोर्ड ने उस नदी पर बांध नहीं बनवाया। नये बोर्ड का गठन हुआ तो राजगंज पंचायत समिति बांध बनाने का प्रयास करेगी।