करतोआ पुल बंद, स्थानीय लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग में किया सड़क जाम

राजगंज, 30 दिसंबर (नि.सं.)। गाजोलडोबा की ओर जाने वाले करतोआ पुल में दरार आने से पुल से आवाजाही बंद कर दी गई है। पुल के बंद होने के कारण आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग में स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। आज स्थानीय लोगों ने गाजोलडोबा फूलबाड़ी कैनल रोड के पारमुंडा मोड़ पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है।


सिलीगुड़ी की ओर से गाजोलडोबा स्थित “भोरेर आलो” पर्यटक हाब में जाने के लिये उक्त कैनल रोड से जाना पड़ता है। वहीं,साहुडांगी इलाके में रेलवे ओवरब्रिज से कुछ दूरी पर शिमुलगुड़ी इलाके में करतोआ नदी पर बने पुल जर्जर होने के कारण 18 दिसंबर से वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है।

अवरोधकारियों ने कहा कि मंतादारी ग्राम पंचायत व आसपास के इलाकों के अधिकांश लोग सिलीगुड़ी पर निर्भर हैं। उनमें से कुछ को सब्जी या मछली बेचने के लिए तो कुछ को दिहाड़ी मजदूर के रूप में या विभिन्न जरूरतों के काम के लिये रोज सिलीगुड़ी जाना पड़ता है। उक्त रास्ते के बंद होने से वे लोग काफी समस्या में पड़ गये है। छात्रों को स्कूल-कॉलेजों में जाने और मरीजों को अस्पताल ले जाने में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें आमबाड़ी होते हुए सिलीगुड़ी जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। इतना ही नहीं आमबाड़ी रेल फाटक के कारण काफी समय तक फंसना पड़ता है। इस वजह से उन्होंने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।


दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही मंतादारी ग्राम पंचायत के प्रधान दीपक विश्वास, तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष तुषारकांति दत्त सहित इलाके के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

तृणमूल युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष तुषारकांति दत्त ने कहा कि इस रास्ते से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। इसलिए मैं बीडीओ व विधायक से डायवर्सन ब्रिज बनाने के लिए बात करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *