राजगंज,20 सितंबर(नि.सं.)। करतोया-तालमा सिंचाई कैनल टूट गई है। जिससे राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी संलग्न साहेबपाड़ा इलाके के निवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले इस करतोया सिंचाई कैनल में पानी छोड़ा गया था। कल दोपहर कैनल से पानी जाते समय अचानक सिंचाई कैनल सहित कैनल के किनारे के कुछ हिस्सा ढह गया। जिससे साहेबपाड़ा इलाके के निवासियों को आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है। गांव के निवासियों ने बताया कि इस सिंचाई कैनल में काफी समय से जगह-जगह दरारें पड़ी हुई थी।
कल पानी के दबाव के कारण दरार के कई हिस्से टूट गये।उस समय वहां कोई नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर कैनल की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कत होगी। वहीं, पानी के अभाव में हजारों किसानों को खेती करने में दिक्कत होगी। इसलिए लोगों ने शीघ्र सिंचाई कैनल की मरम्मत कराने की मांग की है।