राजगंज, 6 फरवरी (नि.सं.)। पाथरघाटा इलाके के करतोया नदी में पुल न होने के कारण गांव के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि करतोया नदी राजगंज के पाथरघाटा एवं बक्सिडांगी गांव के बीच से बहती है। नदी में साल भर पानी रहता है।
अन्य मौसम में गांव के लोग जान जोखिम में लेकर नदी पार करते है, लेकिन बारिश के मौसम के दौरान नदी पार करना असंभव हो जाता हैै। स्थानीय संतोष कुमार दास ने कहा कि पाथरघाटा इलाके मेें करतोया नदी में पुल न होने के कारण राहगिरों से लेकर स्कूल के विद्यार्थियों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता है।
बच्चों को कंधे में उठाकर नदी पार कर स्कूल भेजना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बक्सीडांगी व जमिदारपाड़ा समेत आस-पास के इलाकोें के लोगों को करीब 10 किलोमिटर घूम कर बाजार जाना पड़ता है। आरोप है कि ब्लाॅक प्रशासन को इस समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।