सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। रेलवे की जमीन पर कब्जा कर बने कई अस्थायी दुकान और घरों के खिलाफ एक बार फिर रेलवे पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया। रेलवे पुलिस ने कश्मीर कॉलोनी इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकान और घरों को तोड़कर गिराया गया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे पुलिस ने बुधवार को भी एनजेपी स्टेशन संलग्न इलाकों में अवैध निर्माण को गिराया था। आज भी रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ के साथ मिलकर कश्मीर कॉलोनी इलाके को अतिक्रमण मुक्त करवाया। रेलवे पुलिस के अभियान पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के दुकान और घरों को तोड़ा गया है।