सिलीगुड़ी,23 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 32 नंबर वार्ड अंतर्गत कश्मीर कॉलोनी इलाके में रेलवे विभाग ने अपनी सीमा निर्धारित करने के लिए दीवार बनाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते इलाके के निवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
इस समस्या का समाधान निकालने के लिए निवासियों ने ‘टॉक टू मेयर’ में फोन किया है। इसके बाद मेयर गौतम देव ने आज सुबह इलाके का जायजा लेने पहुंचे। आज मेयर 4 नंबर बोरो चेयरमैन जयंत साहा और 32 नंबर वार्ड के पार्षद तापस चटर्जी के साथ कश्मीर कॉलोनी इलाके में पहुंचे। उन्होंने सभी पहलुओं की जांच की।
जायजा लेने के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि रेलवे विभाग उनकी जगह पर दीवार बना रहा है, यह उनके विभाग का मामला है। लेकिन इस चारदीवारी के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस समस्या का जल्द समाधान निकालने के लिए रेलवे के साथ बैठक की जाएगी। उन्हें उम्मीद है कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो जाएगा।