सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। पूर्वोत्तर रेलवे के कटिहार डिवीजन के नवनियुक्त डीआरएम शुभेंदु कुमार चौधरी ने आज एनजेपी स्टेशन के बुनियादी ढांचे का जायया लिया। आज वह कटिहार से सीधे एनजेपी पहुंचे। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस से पहले रेलवे की सुरक्षा की जांच की।
जायजा लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने हुए कहा कि एनजेपी स्टेशन की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया गया। 15 अगस्त के अवसर पर कटिहार डिवीजन अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर विशेष निगरानी की जायेगी।