सिलीगुड़ी, 6 दिसंबर (नि.सं)। प्रधाननगर थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने शादी समारोह से कैमरा चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम पितांबर लोहार, विकास मुंडा और सूरज उरांव है। तीनों ही जलपाईगुड़ी के रायपुर चाय बागान इलाके के निवासी है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि तीनों शादी कार्यक्रम में कैटरिंग का काम करते थे।
बीते गुरुवार को चंपासारी स्थित एक होटल में शादी कार्यक्रम में तीनों आरोपी कैटरिंग वाले बनकर पहुंचे थे। तभी मौका मिलते ही आरोपियों ने असम के वीडियोग्राफर दीपक गुप्ता का कैमरा चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है। कैमरे में शादी कार्यक्रम का वीडियो और फोटो था। इस विषय में प्रधान नगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई। जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने बीते कल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी हुआ कैमरा भी बरामद कर लिया। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
