इस्लामपुर, 26 अगस्त (नि.सं.)। उत्तर बंगाल में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पड़ोसी देशों के साथ व्यापारिक संबंध को मजबूत बनाना होगा। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने आज उत्तर दिनाजपुर जिला भाजपा कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि एक ओर उत्तर बंगाल के पड़ोसी देशों के साथ व्यापारिक बंध मजबूत बनाया जायेगा और दूसरी तरफ सुरक्षा ढांचे को मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा उत्तर बंगाल में एक स्पोर्ट्स हब बनाने की भी योजना है। उत्तर बंगाल के क्रीड़ाप्रेमी लोगों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा किया जाएगा।