सिलीगुड़ी, 28 अप्रैलि (नि.सं.)। केंद्रीय प्रतिनिधि दल ने सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न इलाकों का जायजा लिया है। आज सुबह केंद्रीय प्रतिनिधि दल दो हिस्सों में भाग हो गये। एक टीम दार्जिलिंग में गये और अन्य टीम पहले दिशान अस्पताल में एक बैठक किये।
बैठक के बाद उक्त प्रतिनिधि दल जंक्शन इलाके का जायजा लिया। वहीं, प्रतिनिधि दल ने बाद में माटीगाड़ा इलाके का भी जायजा लिया। साथ ही लाॅकडाउन के परिस्थितिओं बारे में लोगोें से बातचीत किया और विभिन्न जगहों के तस्वीर भी लिये।
वहीं, जायजा लेने के बाद एनडीएमए के सलाहकार ब्रिगेडियर अजय गंगवार ने बताया कि कोविड -19 सस्पेक्टेड अस्पताल की परिस्थिति व चिकित्सा परिसेवा वर्तमान में ठीक है। वहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम जिन-जिन जगहों का जायजा लिया गया हैं, उसकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही हैं। रिपोर्ट तैयार करने के बाद उस रिर्पोट को राज्य सरकार के पास भेंजा जायेगा।