सिलीगुड़ी, 27 मई (नि.सं.)।श्रमिक ट्रेड यूनियन और विभागीय बीमा समिति के संयुक्त पहल पर आज पूरे राज्य के साथ-साथ सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित विभागीय कार्यलय के समीप सदस्यों ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद किया।
विभागीय बीमा समिति के सदस्यों का कहना है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच जो आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की है, उससे कुछ लाभ नहीं हो सकता है। केंद्र सरकार की नीति पूरी तरिके से गरीब और कामगारों के विरुद्ध है।
विभागीय बीमा समिति के सदस्य रजत राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने राहत पैकेज के तौर पर 20 लाख करोड़ की घोषणा की है, उससे गरीब लोगों का कोई लाभ नहीं होगा। केंद्र सरकार का राहत पैकेज अमीर और कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों के लिए है। उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से गरीब ,श्रमिक और कामगारों के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। उन्होंने इस दौरान श्रम कानून में बदलाव की भी मांग की।