सिलीगुड़ी, 5 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला यूनाइटेड ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को फल में पटाखे खिलाकर हत्या के विरोध में आवाज बुलंद की है।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को केरल के हाथी की मौत का विरोध किया गया।
संगठन के सदस्यों ने नौकाघाट मोड़ पर मृत हाथी के तस्वीर पर माल्यार्पण और मोमबत्ती जलाकर विरोध किया। संगठन के सचिव राजू दास समेत अन्य लोगों ने इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।